
धनपतगंज/सुल्तानपुर।
विकास खंड धनपतगंज के महंदीपुर ग्राम पंचायत भवन परिसर में बुधवार को एक दिवसीय विशेष आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र के निर्देश पर यह शिविर पंचायत सहायक सुमित्रा देवी की देखरेख में संपन्न हुआ।
शिविर में कुल 10 ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, जबकि 5 लोगों के आवश्यक दस्तावेज अधूरे होने के कारण उनके कार्ड नहीं बनाए जा सके। उन्हें दस्तावेज पूरे होने के बाद कार्ड जारी करने का आश्वासन दिया गया।
आयुष्मान कार्ड न होने के कारण गरीबों और जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसी को देखते हुए यह विशेष शिविर आयोजित किया गया। पंचायत बैठकों में अक्सर ऐसी शिकायतें मिलती हैं कि कार्ड न होने से पात्र लोग योजनाओं से वंचित रह जाते हैं।
शिविर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शैलेंद्र कुमारी, आशा देवी, ग्राम प्रधान छेदी राम एवं प्रधान प्रतिनिधि रामप्रताप यादव सहित अन्य पंचायत कर्मी भी मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने शिविर के आयोजन पर संतोष जताया और इसे जरूरतमंदों के लिए लाभकारी बताया।