अभिनेत्री लवीना लोध ने हाल ही में इंस्टाग्राम वीडियो में फिल्ममेकर महेश भट्ट पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे. लवीना ने महेश और उनके भाई मुकेश भट्ट पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ये दोनों इस फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े डॉन हैं.
इनकी वजह से बहुत से कलाकारों की जिंदगियां बर्बाद हो गई हैं. उन्होंने अपने वीडियो में कहा था कि महेश किसी कलाकार से बिगड़ जाने पर पीछे से फोन करते हैं और उसे इंडस्ट्री से मिलने वाले काम के लिए मोहताज कर देते हैं. अब लवीना के आरोपों पर महेश भट्ट ने एक्शन लेने का फैसला किया है.
महेश भट्ट लवीना के खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट पहुंचे हैं और उन्होंने एक्ट्रेस पर 1 करोड़ का मुकदमा किया है. उन्होंने साथ ही कोर्ट से एक एक्ट्रेस के खिलाफ निरोधक आदेश की भी मांग की है ताकि वे झूठे, अपमानजनक और निंदनीय आरोप डायरेक्टर पर ना लगा सकें. इस केस की सुनवाई 16 नवंबर को होगी.
इससे पहले विशेष फिल्म्स के वकील ने भट्ट की ओर से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था जिसमें लिखा था कि, ‘लवीना लोध द्वारा जारी वीडियो को लेकर मैं, अपने क्लाइंट की ओर से आरोपों का खंडन करता हूं.
ये आरोप न केवल झूठे और छवि खराब करने वाले हैं, बल्कि कानूनी तौर पर गंभीर परिणाम देने वाले हैं. मेरे क्लाइंट कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे.’
लवीना ने कहा था, अमायरा, सपना जैसी अभिनेत्रियों को ड्रग्स देते हैं मेरे पूर्व पति गौरतलब है कि लवीना ने अपने पूर्व पति सुमित सभरवाल पर भी गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने अपने वीडियो में कहा था कि सुमित फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स का कारोबार करते हैं. वह अमायरा दस्तूर, सपना पब्बी जैसी अभिनेत्रियों को ड्रग्स देते हैं.
इसके साथ ही वह फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशकों को लड़कियों की तस्वीरें भी भेजते हैं. इसका मतलब वो लड़कियां भी सप्लाई करता था.
इन सभी बातों की जानकारी महेश भट्ट को है. अगर आप उनके मुताबिक नहीं चलते हैं तो वह आपका जीना हराम कर देते हैं.
वही सुमित के वकील फैज मर्चेंट की तरफ से जारी किए गए एक प्रेस नोट में कहा गया था कि सुमित अपनी पूर्व पत्नी लवीना की तरफ से लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद ठहराते हैं.
इस बयान के मुताबिक सुमित का रिश्ता भट्ट भाइयों से मालिक और कर्मचारी भर का रहा है और वह उनके रिश्तेदार नहीं है.