महिला आईटीआई श्रीनगर का निर्माण रफ्तार पर, 94% कार्य पूरा

लखीमपुर खीरी, 02 दिसंबर। महिला आईटीआई श्रीनगर की बहुप्रतीक्षित भवन परियोजना अब लगभग पूर्णता की ओर है। निर्माण कार्य का 94 प्रतिशत हिस्सा पूरा हो चुका है। धनराशि की दूसरी किस्त समय से न मिलने के कारण कुछ समय कार्य धीमा रहा, लेकिन डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की लगातार पहल और शासन स्तर पर प्रभावी पत्राचार के बाद बजट रिलीज होते ही काम ने फिर रफ्तार पकड़ ली।

राजकीय आईटीआई श्रीनगर (ब्लॉक फूलबेहड़) की स्थापना के लिए भारत सरकार की 12वीं इम्पावर्ड कमेटी ने 31 जनवरी 2019 को कुल ₹1260 लाख की स्वीकृति प्रदान की थी। इसमें ₹838.88 लाख सिविल कार्य तथा ₹421.22 लाख टूल्स व इक्विपमेंट के लिए निर्धारित किए गए थे। प्रथम किस्त के रूप में जारी ₹630 लाख से 85% निर्माण पूरा हो गया था। द्वितीय किस्त लंबित रहने के कारण कार्य प्रभावित हो रहा था, जिसे डीएम द्वारा शासन को लगातार पत्र भेजने पर 18 सितंबर 2025 को जारी किया गया।

बजट उपलब्ध होने के बाद अक्टूबर 2025 तक 94% निर्माण पूरा हो गया। वर्तमान में भवनों में पेंटिंग, फिनिशिंग, फिटिंग और अंतिम तैयारियों का कार्य किया जा रहा है। धनराशि के विलंब को देखते हुए निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा परियोजना की नई पूर्णता तिथि 31 मार्च 2026 प्रस्तावित की गई है।

कार्यदायी संस्था ने भरोसा जताया है कि संशोधित टाइमलाइन के भीतर सभी कार्य पूरे कर भवन विभाग को सौंप दिया जाएगा। इसके बाद महिला आईटीआई श्रीनगर को जल्द ही संचालित करने की प्रक्रिया शुरू होगी, जिससे क्षेत्र की बालिकाओं और युवतियों को तकनीकी शिक्षा के नए अवसर मिल सकेंगे।