ठिठुरन के बीच महिला मण्डल का सार्थक प्रयास, 200 लोगों तक पहुंचा कम्बल और बच्चों को गर्म टोपी-जूता

मैलानी (खीरी)। दिसंबर और जनवरी के शीतल दिनों में ठिठुरन से राहत देने के उद्देश्य से सामाजिक संस्थाओं की गतिविधियां और भी महत्वपूर्ण हो जाती हैं। इसी कड़ी में वाराणसी स्थित अघोरपीठ ‘बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड’ के तत्वावधान में संचालित अग्रणी सामाजिक संस्था ‘अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान’ ने 29 दिसंबर 2025 को मैलानी रेलवे जंक्शन के समीप नारंग गांव स्थित ‘माँ सर्वेश्वरी ब्रह्मनिष्ठालय’ परिसर में ठंड से राहत देने वाला कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम के तहत संस्था की महिला मण्डल की अध्यक्ष रुबी सिंह के नेतृत्व में 200 जरूरतमंदों तक कंबल वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त महिला मण्डल की टीम ने स्थानीय स्कूल का भी दौरा किया और बच्चों को गर्म टोपी व जूते वितरित किए, ताकि बच्चों को ठंड से सुरक्षा मिल सके।
इस अवसर पर महिला मण्डल की सदस्यों शारदा सिंह, सत्य, संगीता, मीरा, मधु, अघोरपीठ आश्रम के स्वयंसेवकगण, स्थानीय लोग और पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों तक मदद पहुंचाना और ठंड से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना बताया गया।
अघोराचार्य महाराजश्री बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के निर्देशन में यह प्रयास लगातार जारी रहेगा ताकि ज़रूरतमंदों तक गर्म कपड़ों और राहत सामग्री पहुँचती रहे।