महिला थानाध्यक्ष के प्रयास से 12 मामलों में काउंसलिंग, 06 जोड़ों की कराई गई सुलह व विदाई

लखीमपुर-खीरी। रविवार 14 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के दिशा-निर्देशन में महिला थाना लखीमपुर-खीरी की थानाध्यक्ष शिल्पी शुक्ला ने काउंसलरों के सहयोग से पारिवारिक विवादों में सराहनीय पहल करते हुए 12 मामलों में सुलह का प्रयास किया। इस काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद 06 पति-पत्नी जोड़ों की आपसी सहमति से विदाई कराकर बिखरते परिवारों को जोड़ने का प्रयास सफल रहा।

जनपद मुख्यालय स्थित महिला थाने पर थानाध्यक्ष शिल्पी शुक्ला के नेतृत्व में काउंसलर सुश्री कुसुम गुप्ता, कय्यूम ज़रवानी, श्रीमती नीति गुप्ता तथा महिला आरक्षी सुमन लता के सहयोग से दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, साझा गृहस्थी में निवास से जुड़ी समस्याओं को लेकर प्राप्त 12 शिकायती प्रार्थना-पत्रों पर गंभीरता से सुनवाई की गई। संवाद और परामर्श के माध्यम से 06 मामलों में पति-पत्नी के बीच आपसी सहमति बनाते हुए उन्हें साथ रहने के लिए विदा किया गया।

काउंसलिंग के दौरान 03 ऐसे मामले सामने आए, जिनमें पति-पत्नी के बीच अत्यधिक मनमुटाव था। दोनों पक्षों की सहमति से उन्हें सोच-विचार के लिए समय दिया गया। वहीं 03 अन्य मामले माननीय न्यायालय में लंबित होने के कारण संबंधित पक्षकारों को न्यायालय में उपस्थित होकर विधिक प्रक्रिया के तहत निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए।

महिला थानाध्यक्ष शिल्पी शुक्ला द्वारा काउंसलिंग के माध्यम से परिवारों को जोड़ने की इस पहल की सराहना की जा रही है। पुलिस प्रशासन का मानना है कि ऐसे प्रयासों से न केवल पारिवारिक विवाद सुलझते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी जाता है।