
एत्मादपुर। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लखपति दीदी कार्यक्रम के तहत विकास खंड सभागार खंदौली में ब्लॉक स्तरीय समन्वय समिति (BLCC) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी विजय कुमार अग्रवाल ने की। बैठक में लखपति दीदी कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए विभिन्न विभागों को अपनी-अपनी योजनाओं में स्वयं सहायता समूहों की सहभागिता बढ़ाने तथा महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाकर लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान ग्राम्य विकास, पंचायत, स्वास्थ्य, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, कृषि, सहकारिता सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागीय योजनाओं के माध्यम से समूहों की भागीदारी बढ़ाने पर चर्चा की और लखपति दीदी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने महिलाओं को स्वरोजगार, प्रशिक्षण एवं आयवर्धन गतिविधियों से जोड़ने पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
इस अवसर पर एडीओ (ग्राम्य विकास) सुरेश बाबू गौतम, बीएमएम धनपत सिंह, सुरेंद्र सिंह, श्रीमती संगीता सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।