
बहराइच। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-285 महसी में संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) का कार्य अब शत-प्रतिशत पूर्ण हो गया है। इस प्रक्रिया के तहत सभी गणना प्रपत्र वितरित किए गए, प्राप्त कर आवश्यक जानकारी भरने के बाद BLO एप पर डिजिटाइजेशन का काम सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
इस शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन को पूरा करने के उपरान्त उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 285-महसी ने सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीगण, सुपरवाईजर, BLO और VRC ऑपरेटर सहित सभी कार्मिकों के प्रयासों की सराहना की। सभी को प्रशस्तिपत्र (Certificate of Appreciation) प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उप जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह के 100% SIR completion से निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची अपडेटिंग और चुनाव की पारदर्शिता सुनिश्चित होती है। उन्होंने सभी कार्मिकों को आगामी कार्यों के लिए और भी मेहनत और समर्पण के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया।
इस प्रक्रिया में सहयोग देने वाले सभी कार्मिकों की लगन और कर्तव्यपरायणता की लोग खुले दिल से सराहना कर रहे हैं। इस प्रकार महसी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची अपडेटिंग का कार्य पूरी तरह व्यवस्थित और समयबद्ध तरीके से पूर्ण हुआ।