
मैलानी-खीरी। मैलानी स्थित सिद्धि विनायक पब्लिक स्कूल में गुरुवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। अवकाश होने के कारण सभी बच्चों ने आज ही अपने शिक्षकों को सम्मानित कर उनका अभिनंदन किया।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और अपने शिक्षकों को नमन किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक और समाजसेवी भवानी शंकर माहेश्वरी ने दीप प्रज्ज्वलित किया और केक काटकर व उपहार देकर शिक्षकों का सम्मान किया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका और जिला उपाध्यक्ष गुरमीत कौर ने बच्चों को शिक्षक दिवस का महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि यह दिवस डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। राधाकृष्णन जी विद्वान, दार्शनिक और भारत के पहले उपराष्ट्रपति तथा दूसरे राष्ट्रपति थे। उन्होंने शिक्षकों के सम्मान के लिए अथक प्रयास किए और अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में स्थापित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, प्रबंधक और बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों और शिक्षकों के बीच सामूहिक उत्साह देखा गया और सभी ने मिलकर इस विशेष दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया।