
मैनपुरी। विकासखंड मैनपुरी के गांव करीमगंज के मजरा राजपुरा में बुखार का प्रकोप फैल गया है। एक ही सप्ताह में 50 से अधिक लोग बीमार पड़ चुके हैं। गांव के कई घरों में सभी सदस्य बुखार की चपेट में हैं। करीब 11 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से दो मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के चारों ओर जलभराव की स्थिति है और पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बीमारी फैल रही है। गांव निवासी साहब सिंह की पुत्री साधना और बृजेश कुमार की पत्नी प्रीति की डेंगू जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं कुणाल नामक युवक को भी बुखार के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी डेंगू जांच रिपोर्ट रविवार को आएगी।
गांव के अन्य परिवारों में भी बड़ी संख्या में लोग बुखार से ग्रसित हैं। इनमें सुरभि पत्नी रोशन सिंह, आरजू, लब्यास, साहिल पुत्र प्रदीप, संगीता पत्नी प्रदीप, अहिवरन सिंह, कन्हैया, राजरानी पत्नी राजेंद्र सिंह, प्रियांशु, विशाल, श्रीदेवी पत्नी आनंद, शिवानी पुत्री आनंद, सौरभ, रश्मि पुत्री हेम सिंह, अंशुल, आशु, दयावती पत्नी जयवीर, सौदान सिंह, विनीता पत्नी धीरज सिंह, धीरज, रामपाल, मुन्नी देवी पत्नी शैतान सिंह, राजेश पुत्री शैतान सिंह, रिंकी पुत्री मुकेश, रेनू पुत्री शैतान सिंह, बबलू और सुरेश समेत कई लोग शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से पर्याप्त चिकित्सा सुविधा न होने पर लोग घरेलू नुस्खों से उपचार करने को मजबूर हैं। कुछ लोग बुखार से राहत पाने के लिए गर्म पानी, जड़ी-बूटियों, पपीते के पत्ते और बकरी के दूध का सेवन कर रहे हैं।
इस संबंध में सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि गांव में बुखार पीड़ितों की जानकारी है। दो लोगों में प्राथमिक जांच के दौरान डेंगू की पुष्टि हुई है। एलाइजा जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं। गांव में चिकित्सकीय टीम भेज दी गई है और लगातार शिविर लगाकर मरीजों का उपचार कराया जाएगा।