
रिपोर्टर : गंगेश पाण्डेय
देवरिया।सलेमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत मझौली राज से एक शर्मनाक और निंदनीय घटना सामने आई है। बीती 30 जुलाई की रात लगभग 10:30 बजे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक अर्धनग्न व्यक्ति को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है।
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की। जांच के बाद आरोपी की पहचान अनिल मिश्रा उर्फ पुन्नू पुत्र वशिष्ठ मिश्रा, निवासी वार्ड नंबर 3, मझौली राज के रूप में हुई।
वहीं, पीड़ित व्यक्ति की पहचान राजू पुत्र धन्नू प्रसाद, निवासी वार्ड नंबर 4, मझौली राज के रूप में की गई है। यह शर्मनाक घटना मझौली राज की शराब भट्ठी के पास घटी बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपी अनिल मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसी घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।