लखनऊ के चारबाग में हुआ बड़ा हादसा

लखनऊा। अमृतसर से लखनऊ होते हुए जयनगर जा रही ट्रेन का बड़ा हादसा होते- होते बच गया ।बताया जा रहा है की यह घटना चारबाग स्टेशन पर खम्मन पीर दरगाह के पास प्लेटफॉर्म नम्बर 8 पर हुआ था ।

जिसमें दो डिब्बे D1 और B2  पटरी से उतर गयी।

जिसके कारण यात्री काफी परेशान हो गये थे। लेकिन हादसा के दौरान किसी को कोई चोट नही आयी। मौके से सारे यात्री को ट्रेन से बाहर निकाला गया।

उसके बाद उन्हें भेजने के लिए दुसरे ट्रेन का इंतजाम किया जा रहा है ।