Traffic: दिल्ली-NCR के लोगों के लिए बड़ी खबर 1 नवंबर से राजधानी में ट्रैफिक के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब दिल्ली की सीमाओं में बाहरी राज्यों से आने वाले बीएस-6 मानक का पालन न करने वाले वाणिज्यिक मालवाहक वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित होगी।
Traffic: 1 नवंबर से दिल्ली-NCR में बदलेगा ट्रैफिक का नक्शा
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सख्त कदम उठाया है। दिल्ली की हवा पहले से और भी ज़हरीली होती जा रही है, ऐसे में सरकार ने तय किया है कि जो वाहन पुराने उत्सर्जन मानकों पर चल रहे हैं, उन्हें अब दिल्ली में घुसने नहीं दिया जाएगा।
1 नवंबर से यह आदेश लागू हो जाएगा। यानि कि दिल्ली के बाहर पंजीकृत कोई भी डीजल या पुराना मालवाहक ट्रक, जो BS-VI मानकों का पालन नहीं करता, उसे दिल्ली-NCR में एंट्री की अनुमति नहीं मिलेगी। CAQM के मुताबिक, ये कदम वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को रोकने के लिए बेहद जरूरी है।
हर साल सर्दी आते ही दिल्ली की हवा जहरीली हो जाती है स्मॉग, धुंध और सांस लेने में तकलीफ लोगों के लिए सामान्य बात बन चुकी है। इसलिए इस बार आयोग ने पहले ही तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही परिवहन विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए कोई भी पुराना ट्रक या वाहन अगर दिल्ली की सीमा पर मिला
तो उसे तुरंत वापस भेज दिया जाएगा या भारी जुर्माना लगाया जाएगा। इस फैसले के बाद ट्रांसपोर्ट कंपनियों और ट्रक मालिकों में हलचल मच गई है। कई ट्रक मालिक बोल रहे है की लोडिंग के लिए फैक्ट्री दिल्ली में है तो अब माल कहाँ से लाये हमारी क़िस्त और गाडी का खर्चा कहाँ से लाये ये तो सरकार बताये सरकार को हमारी तरफ भी गंभीरता से ध्यान देना चाहिए
हम अपने घरो को कैसे चलाएंगे हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम राजधानी की हवा को थोड़ा राहत जरूर देगा। तो अब अगर आप भी दिल्ली की ओर कोई वाहन लेकर जा रहे हैं, तो एक बात याद रखिए —
1 नवंबर से बिना BS-4 वाला कोई भी कमर्शियल वाहन दिल्ली-NCR में नहीं घुस पाएगा। अब ऐसे में सवाल है की क्या इसके बाअद दिल्ली की हवा साफ़ हो जाएगी दिल्ली में प्रदुषण खत्म हो जायेगा राजधानी प्रदूषित शहरो की लिस्ट से अब बाहर हो जाएगी
- Traffic: दिल्ली-NCR में 1 नवंबर से बाहरी वाहनों पर बड़ी रोक!
- बारिश में भी नहीं थमा आस्था का सैलाब — लक्ष्मण मेला घाट पर उमड़ी भीड़
- बंधुकपुरवा पहुँचे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, बोले — “मृतक परिवार के साथ है सरकार”
- मवेशी नहलाने में पार्षद का भाई गंगा में डूबा, मौत
- इलाज नहीं, अब तलाश जारी — मेडिकल कॉलेज से गायब हुए कैंसर मरीज बाल्मीकि द्विवेदी”