मकर संक्रांति पर खिचड़ी वितरण का आयोजन, लोगों ने बढ़-चढ़कर की सहभागिता

फतेहपुर सीकरी। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर केनरा बैंक के निकट खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक शामिल हुए तथा प्रसाद ग्रहण कर पर्व की खुशियां साझा कीं।
आयोजन के दौरान मकर संक्रांति को सामाजिक समरसता, भाईचारे और आपसी सौहार्द के प्रतीक के रूप में मनाया गया। आयोजकों ने श्रद्धालुओं को खिचड़ी वितरित कर पर्व का संदेश दिया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष हरिओम मंगल, अनुज मित्तल, नगर मंत्री सोनू मंगल, रजत गोयल, उत्कर्ष अग्रवाल, सचिन खंडेलवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वहीं मुख्य बाजार क्षेत्र में भी मकर संक्रांति के अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया। यहां विष्णु बाबा, अनिल गोयल, बंपी गोयल, वैभव गोयल, राहुल गोयल, अमित बंसल, आनंद चौमा सहित अन्य लोगों ने श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की। आयोजन से पूरे क्षेत्र में उत्सव और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला।