देवरिया। मल्ल सैंथवार समाज ने प्रदेश सरकार से खुद को मूल नाम से आरक्षण देने व अत्यंत पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में रखे जाने की मांग की है। रविवार को सैंथवार-मल्ल स्वाभिमान मोर्चा द्वारा जिले के महादेव पुरम कॉलोनी, शिव विहार स्थित एक गेस्ट हाउस में अपने समाज के कई लोगों के साथ बैठक की। बैठक में मल्ल सैंथवार समाज को एकजुट करके मूल नाम के साथ आरक्षण प्राप्त करना और खुद के समाज को अत्यंत पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में रखने को लेकर रणनीत बनाने के लिए आयोजित की गई थी।
बैठक में तय हुआ कि समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर चुके है और उनके द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में मोर्चा के पदाधिकारी सुधीर सिंह ने समाज के गौरवशाली इतिहास के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही मनोज सिंह ने कहा कि इस बार जिला पंचायत चुनाव में सैथवार मल्ल समाज अपने स्वजातीय उम्मीदवारो के पक्ष में ही मतदान करेंगे।
बैठक में मौजूद अनिल सिंह और रजनीश सिंह ने अपने समाज को आपसी सहयोग के साथ सम्मान दिलाने पर बल दिया। बैठक में विशाल सिंह, रजनीश सिंह, इंजीनियर आदिल सिंह, संदीप कुमार, गिरजा शंकर सिंह, अनिल सिंह, उपेंद्र कुमार, वृंदा सिंह, आकाश सिंह, अनुज सिंह समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।