
अमर भारती, मल्लावा (हरदोई) – मल्लावा थाना क्षेत्र के ग्राम मटिया मऊ में मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे से मारपीट हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम मटिया मऊ में भूमि संबंधी विवाद लंबे समय से चल रहा था। शिकायतकर्ता शाह नूर पुत्र मोहम्मद अली ने बताया कि वह अपना अधूरा मकान बना रहा था, तभी गांव के तौफीक पुत्र खलीकुल ने निर्माण रोकने का प्रयास किया। दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।
वहीं तौफीक ने बताया कि उनकी गैरमौजूदगी में शाह नूर ने उनके 10 विशुवा नंबर की भूमि पर कब्जा कर लिया था। कब्जा मुक्त कराने के लिए उपजिलाधिकारी बिलग्राम के आदेशानुसार चकबंदी विभाग ने टीम बनाई, लेकिन आठ विशुवा पर ही कब्जा दिलाया जा सका, जबकि दो विशुवा पर कब्जा अतिक्रमण में ही रहा।
दिनांक 19 दिसंबर को बिलग्राम तहसील दिवस में तौफीक ने प्रार्थना पत्र दिया और अतिक्रमण खाली कराने की मांग की। इसके बाद दिनांक 25 दिसंबर को शाह नूर ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया, जिस पर तौफीक ने रोकने का प्रयास किया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
सूत्रों का कहना है कि इस पूरे विवाद की जड़ चकबंदी विभाग की लापरवाही है, जिसने दोनों पक्षों की बातों को अनसुना किया। एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद टीम द्वारा मौके का निरीक्षण नहीं किया गया। यदि समय पर निरीक्षण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए जाते, तो यह विवाद इस हद तक नहीं बढ़ता।