
मल्लावां (हरदोई)। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री राम उत्थान एवं विकास समिति के तत्वाधान में 14 सितम्बर से 21 सितम्बर तक आयोजित हो रही रासलीला का दूसरा दिन श्रद्धा और उत्साह के बीच सम्पन्न हुआ।
बड़ा चौराहा स्थित रामलीला मैदान में श्री बालकृष्ण रासलीला का आयोजन वृंदावन धाम द्वारा किया जा रहा है। द्वितीय दिवस पर सुरेश राजपूत प्रधान मगरहा ने पूजन-अर्चन कर रासलीला की आरती की और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने मण्डलाधीश हरि ओम शरण शर्मा महाराज का माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में समिति के महासचिव चन्दगीराम मिश्रा, कोषाध्यक्ष विकास कुशवाहा सहित कई पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर सहयोग किया। मंच पर सुरेश प्रधान, विनय फौजी, उत्तम मिश्रा का माल्यार्पण भी किया गया।
इस मौके पर समिति के पदाधिकारी और स्थानीय पत्रकार – संजू पाठक, रवींद्र शुक्ला, गोलू शुक्ला, गोविंद कुशवाहा, सुधीर कुशवाहा, वीरेंद्र द्विवेदी, विजय, शिवम कुशवाहा, राजू गुप्ता, हरिश्चंद्र यज्ञ सैनी, छोटू यादव, सोनू राठौर, विजय बहादुर कुशवाहा, जीतू मिश्रा, गोलू राठौर, अमित राठौर, महेश यादव, लखन यादव, अरविंद कुशवाहा, सत्यपाल यादव, नूरहसन एनाउंसर समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
श्री कृष्ण-रास के इस भव्य मंचन को देखने के लिए नगरवासी देर रात तक मैदान में डटे रहे।