
मल्लावां, हरदोई। शासन की मंशा के अनुरूप शनिवार को कोतवाली मल्लावां में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस का उद्देश्य विभिन्न विभागों की समस्याओं को एक ही पटल पर सुनकर त्वरित निस्तारण करना है। इसी क्रम में राजस्व, नगर पालिका, विद्युत और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी थाने पर मौजूद रहे और फरियादियों की समस्याएं सुनीं।
थाना प्रभारी शिवाकांत पांडेय के नेतृत्व में आयोजित इस समाधान दिवस में राजस्व से संबंधित कुल 10 शिकायतें दर्ज हुईं। मौके पर मौजूद लेखपाल और कानूनगो को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। निर्देश दिए गए कि जिन शिकायतों का निस्तारण तुरंत हो सकता है, उन्हें मौके पर जाकर प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए। जिन मामलों में समय लगेगा, उन्हें अगली थाना दिवस तिथि से पहले निपटाने के लिए समयबद्ध किया गया।
सूत्रों के अनुसार, पिछला समाधान दिवस 25 अक्टूबर को आयोजित हुआ था, जिसमें कुल सात शिकायतें आई थीं। इनमें से लगभग सभी शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है, शेष एक-दो प्रकरणों पर कार्यवाही जारी है।
शनिवार के समाधान दिवस में सबसे प्रमुख शिकायत सरोज पाल पुत्र शिवदयाल द्वारा दी गई थी। मौके पर जाकर राजस्व टीम ने दोनों पक्षों की उपस्थिति में विवादित टूटी मेड का निरीक्षण किया। आपसी सहमति के आधार पर जेसीबी से मेड को दुरुस्त कराया गया, जिसके बाद कानूनगो ने उक्त शिकायत का निस्तारण कर दिया।
कार्यक्रम में लेखपाल सुबोध वर्मा, धर्मेंद्र यादव, ओमपाल सिंह, सहायक चकबंदी अधिकारी बृजेश कुमार, लेखपाल हरिशंकर, राजकुमार, फूलचंद, कानूनगो व अन्य राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
स्थानीय ग्रामीणों में रवि शंकर तिवारी, चन्दगीराम मिश्रा, विकास तिवारी, जयप्रकाश प्रधान, वीरपाल, गया रामपाल, रामनरेश पाल, समसुद्दीन, छोटे प्रकाश, रामशरण शुक्ला, सरोज पाल, विनोद राठौर, रामसेवक राठौर, पवन मिश्रा, शिवकुमार कुशवाहा, विकास पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।