ममरी के पास नहर में उतराता मिला महिला का शव, पुलिस ने निकलवाकर पोस्टमार्टम को भेजा

गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर खीरी)।
थाना हैदराबाद क्षेत्र अंतर्गत सीतापुर ब्रांच नहर से गुरुवार को एक महिला का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने ममरी पुल के पास नहर में महिला का शव उतराता देखा, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना हैदराबाद पुलिस को दी गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने तक तेज बहाव के चलते शव लगभग 300 मीटर आगे बह चुका था।

ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाकर तत्काल गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान बेलवा गांव निवासी सर्वेश कश्यप की पत्नी ममता (40) के रूप में हुई है।

ग्रामीणों के अनुसार, मृतका के पति सर्वेश कश्यप अपनी पत्नी ममता को खुखाय स्थित नहर किनारे एक मंदिर में पूजा के लिए छोड़कर अपने काम से नर्सरी चले गए थे। ममता मंदिर से नहर तक कैसे पहुंची, इसकी स्पष्ट जानकारी किसी को नहीं है। कुछ लोगों का अनुमान है कि मंदिर के आसपास बंदरों के हमले या भगदड़ के कारण ममता का पैर फिसल गया होगा, जिससे वह नहर में गिर गई होंगी।

सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। बताया गया कि मृतका के पति रिटायर्ड फौजी हैं। परिवार में दो बेटियां मुस्कान (24), मानशी (22) और एक बेटा हिमांशु (20) है, जो वर्तमान में लखनऊ में पढ़ाई कर रहा है।

थाना हैदराबाद के थानाध्यक्ष सुनील मलिक ने बताया कि नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण शव पुल से आगे निकल गया था। ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाकर अस्पताल भिजवाया गया, ताकि सीपीआर के जरिए बचाने का प्रयास किया जा सके, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।