मुनाफाखोरों द्वारा खरीदा जा रहा है राशन में बटने वाला चावल

रिपोर्ट – गोविंद चौहान

हाथरस शहर और गांव में जगह जगह हो रही है सरकारी राशन के चावल की कालाबजारी जो इस कालाबजारी को करते है उन्हें नही है किसी का खोफ ये चावल माफियाओ के गुर्गे गाँव गाँव जाकर गरीब लोगों को उल्टे सीधे पेसो का लालच देकर खरीदते है उनसे राशन का चावल और फिर पहुचाते है अपने अपने चावल माफियाओ के अड्डे पर चाहे अब वो खाती खाने वाली चक्की हो या मंडी का लाला इसी तरह शहर और गाँव में जगह जगह फल फूल रहा है ये कारोबार माफियाओ के गुर्गे इसको खरीदते है और फिर ज्यादा मुनाफे में ऊपर बेच देते है। यह खेल यही नही रुकता इसमें रासन डीलर से लेकर बड़े बड़े लोग भी है शामिल। अब देखना ये होगा कि कब तक कुंभकर्ण की नींद सोते रहंगे जिले के जिम्मेदार अधिकरी क्या हो पायगी इन चावल माफियाओ ओर उनके गुर्गो पर कार्यवाही। प्रदेश सरकार की सख्ती के बावजूद गरीबों के राशन की कालाबाजारी रुक नहीं पा रही है। आए दिन होने वाली शिकायतों पर भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे। नगर में कई जगह आटा चक्की संचालकों द्वारा राशन में गरीबों को मिलने वाले चावल की कालाबाजारी को अंजाम दिया जा रहा है। राशन के चावल की कालाबाजारी के इस खेल में ग्राम प्रधान राशन डीलर के साथ साथ मंडी आडतिया भी शामिल हैं।
कुछ दिनों पूर्व जनपद हाथरस क्षेत्र से दिल्ली लेकर जा रहे कालाबाजारी के राशन के चावल से भरा ट्रक कोतवाली क्षेत्र में पकड़ा गया। ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया। ट्रक में करीब 400 बोरे चावल थे, जिनकी बाजारु कीमत लगभग पांच से छे लाख रुपये थी। इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक द्वारा एक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस घटना के बाद आपूर्ति निरीक्षक द्वारा राशन की कालाबाजारी करने वालों पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी आडतिया राशन के चावल को ₹26 प्रति किलो की दर से खरीद रहे हैं। फिर यही चावल अन्य प्रदेशों में भेज दिया जाता है। मुनाफाखोरी के इस खेल में एजेंट का भी प्रमुख रोल है जो कि राशन बांटने के बाद गांव-गांव जाकर मोपेड से फेरी लगाते हैं और लोगों को लालच देकर ₹18 से ₹20 प्रति किलो के हिसाब से यह राशन का चावल खरीद कर स्टॉक करने के बाद अवैध गोदामों पर बेचते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खाती खाना स्थित आटा चक्की, तहरा गाओ, मुरसान फाटक, सासनी आदि जगहों पर मुनाफाखोरों द्वारा चावल खरीद का स्टॉक किया जाता है।