
सलेमपुर (देवरिया)। दीर्घश्वर नाथ मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जे की कोशिश का मामला अब तूल पकड़ चुका है। मात्र तीन दिन में दो बार कब्जे का प्रयास किए जाने, पुजारी–महंथ को धमकाने और मंदिर कर्मचारियों के साथ बदसलूकी के आरोपों के बाद पुलिस ने पूर्व सभासद सहित पाँच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, 12 नवंबर की शाम कुछ लोग मंदिर और गोशाला के बीच स्थित भूमि पर अवैध कब्जा जमाने पहुंचे। विरोध करने पर महंथ और पुजारी को धमकी दी गई। इस दौरान मंदिर कार्यकर्ता सोनू भारती का मोबाइल भी छीना गया, जिसे बाद में वापस कर दिया गया।
अगले दिन 13 नवंबर को आरोपी फिर पहुंचे और जमीन पर कब्जा करने लगे। आरोप है कि मंदिर के एक कर्मचारी को धक्का देकर गिरा दिया गया। वहीं, सुरक्षा में तैनात होमगार्ड को भी जान से मारने की धमकी दी गई।
महंथ जगन्नाथ दास के मुताबिक, आरोपी शमीम ने धमकी देते हुए कहा—
“मंदिर पर ऐसा धमाका किया जाएगा, जो दिल्ली में हुए धमाके से भी बड़ा होगा।”
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम और कोतवाली पुलिस के निर्देश पर राजस्व टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
महंथ जगन्नाथ दास की तहरीर पर पूर्व सभासद रिंकू उर्फ इंद्रजीत, अभय चंद यादव (बेल्थरा), हिमालय देवी (भैंसही, बनकटा), अर्जुन कुमार, और शंकर नगर निवासी शमीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।