मंगोली खुर्द के चार घरों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

फतेहपुर सीकरी। रविवार दोपहर सीकरी के ग्राम पंचायत नगला मंगोली के मजरा मंगोली खुर्द में भीषण आग लगने से चार परिवारों – बद्रीनाथ, राकेश, ऊदल और रामखिलाड़ी – के घर जलकर राख हो गए। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, जिसमें अनाज, गेहूं, बाजरा, सरसों, चारपाई, बिस्तर और अन्य जरूरी सामान शामिल हैं।

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उस समय परिवार के लोग खेतों में काम कर रहे थे। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। वहीं समाजसेवक सुनील कुमार पाराशर ने शासन और प्रशासन से ग्रामीणों के नुकसान का सही आंकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है।