कमरे में कैमरा मैन को ले जाने पर पार्टी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को माफी मांगी चाहिए
नई दिल्ली। बीते बुधवार को अपनी ख़राब तबीयत के चलते कमजोरी महसूस कर रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एक तरफ हालत में स्थिरता की ख़बर आई तो दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का डॉ मनमोहन सिंह से मिलना भारती पड़ गया। आपको बता दें कि बुधवार से ही बुखार और कमज़ोरी की शिकायत के चलते देश के महान अर्थशास्त्री और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती है। जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मनमोहन सिंह से मुलाकात की तस्वीर साझा की तो आधी से ज़्यादा कांग्रेस समेत मनमोहन सिंह की बेटी दमन सिंह मनसुख मंडाविया पर भड़क उठे। मनसुख मंडाविया द्वारा कमरे में कैमरा लेकर घुसने पर नाराज़ बेटी ने कहा कि- ‘वो कोई चिड़ियाघर में मौजूद जानवर नहीं हैं।’
निजता पर बताया हनन
कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि मांडविया ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से गुरुवार को मुलाकात के बाद उनकी तस्वीर शेयर कर हर नैतिक मूल्य और देश के पूर्व पीएम की निजता का हनन किया है।
भाजपाइयों के लिए हर चीज़ फोटो-ऑप
कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘भाजपाइयों के लिए हर चीज ‘फोटो ऑप’ है। शर्म आनी चाहिए देश के स्वास्थ्य मंत्री को, जिन्होंने एम्स में भर्ती पिता तुल्य पूर्व प्रधानमंत्री से मुलाकात को पीआर स्टंट बनाया। यह हर नैतिक मूल्य का उल्लंघन है, पूर्व प्रधानमंत्री की निजता का हनन है, स्थापित परम्पराओं का अपमान है। माफी मांगें।’