
भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी 30 साल बाद एक बार फिर कांवर लेकर बाबा वैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने 31 जुलाई को बिहार के सुल्तानगंज से जल भरकर नंगे पांव लगभग 110 किलोमीटर की कठिन यात्रा शुरू की है। इस यात्रा के दौरान वे देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम में 2 या 3 अगस्त को जलाभिषेक करेंगे।
सांसद मनोज तिवारी ने कांवर यात्रा शुरू करने से पहले सोशल मीडिया पर एक संदेश साझा किया जिसमें उन्होंने लिखा –
“सुप्रभात, जय भोले की… आज 31 जुलाई मैं 30 साल बाद एक बार फिर काँवड़ उठाकर बाबा वैद्यनाथ धाम जा रहा हूँ। बिहार के सुल्तानगंज से 2 बजे जल उठाकर नंगे पाँव 110 किमी पैदल चलकर देवघर बाबा धाम में 2 या 3 अगस्त को जल चढ़ाऊंगा।”
उन्होंने आगे कहा –
“भोले बाबा बिहार सहित दिल्ली का, हमारा-आपका, सभी सनातनियों का व शिव में विश्वास रखने वाले हर प्राणी का कल्याण करें, इसी प्रार्थना के साथ 3 अगस्त की शाम दिल्ली लौटूंगा।”
मनोज तिवारी का यह भावनात्मक और श्रद्धा से भरा कदम उनके अनुयायियों और समर्थकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। कांवर यात्रा की पवित्रता, कष्ट और शिवभक्ति की परंपरा को निभाते हुए उन्होंने यह दिखा दिया कि राजनीतिक व्यस्तताओं के बावजूद आस्था सर्वोपरि है।