
मैनपुरी/भोगांव। क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री की पहल पर शिकोहाबाद–फर्रुखाबाद रेल खंड के मध्य स्थित गांव बिरायमपुर सतघरा में रेलवे अंडर ब्रिज बनवाने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साइड सर्वे कराने के आदेश दिए हैं।
शिकोहाबाद–फर्रुखाबाद रेलवे लाइन पर स्थित यह फाटक विहीन समपार मार्ग दशकों से ग्रामीणों के आवागमन का मुख्य मार्ग रहा है। दो वर्ष पूर्व रेलवे विभाग द्वारा मार्ग को बंद करने से गांववासियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बच्चों और युवाओं को स्कूल और अन्य स्थानों तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर अतिरिक्त चक्कर काटने पड़ते थे।
ग्रामीणों की लगातार शिकायतों और आंदोलन के बाद रेलवे विभाग के अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया और समाधान का आश्वासन दिया। बावजूद इसके कार्रवाई न होने पर प्रधान ब्रजनाथ सिंह की अगुवाई में ग्रामीणों ने विधायक रामनरेश अग्निहोत्री से समस्या का संज्ञान लेने की मांग की।
विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर अंडर ब्रिज निर्माण की आवश्यकता से अवगत कराया। इसके उत्तर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र के माध्यम से विधायक को साइड सर्वे कराने और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने की जानकारी दी। इस कदम से क्षेत्रवासियों को आवागमन में होने वाली असुविधाओं से राहत मिलने की संभावना है।