पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा: दबंगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हो, गरीब का शोषण न हो

मैनपुरी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने जन-शिकायतों के दौरान कहा कि दबंगई और गुंडई करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी व्यक्ति द्वारा गरीब का शोषण न हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिकायतकर्ता की बात गंभीरता से सुनी जाए, समस्या का निदान त्वरित और समयबद्ध ढंग से किया जाए और किसी भी फरियादी को अपनी समस्या के समाधान के लिए बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें।

मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत कब्जों की शिकायतों को राजस्व और पुलिस विभाग गंभीरता से लें और मौके पर जाकर तत्काल कब्जा हटवाया जाए। विद्युत विभाग के कामकाज के कारण उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस पर भी उन्होंने जोर दिया।

जयवीर सिंह ने कहा कि आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापरक और समयबद्ध निराकरण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। जन-सुनवाई के दौरान कई शिकायतें सामने आईं, जिनमें अनुदान राशि का भुगतान न होना, झूठी प्राथमिकी दर्ज कराना, मारपीट और धमकियाँ, अवैध कब्जे, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न मिलना आदि शामिल थीं।

शिकायतों में ग्राम अटा की मंजू देवी ने कृषि यंत्रों पर अनुदान योजना के तहत भुगतान न होने की शिकायत की, नगला गजू की उमा देवी ने आपसी रंजिश के चलते बेटे के खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही, नगरिया की दिव्यांशी ने मारपीट और जान से मरने की धमकी मिलने की शिकायत की, और अन्य ग्रामों के लोगों ने दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटवाने, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने की मांग की।

इन शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को तत्काल गुणवत्तापरक निराकरण हेतु उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ममता राजपूत, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, उदय चौहान, अर्जुन चौहान, प्रवेश शर्मा के अलावा उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार और विद्युत विभाग से लालू जादौन उपस्थित रहे।