चेकिंग अभियान में यातायात पुलिस ने किए 307 चालान, 3.25 लाख रुपये का जुर्माना वसूला

मैनपुरी। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में यातायात प्रभारी एसके सिंह के नेतृत्व में जनपद में विशेष चेकिंग अभियान और महिला शक्ति मिशन चलाया गया। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हुए इस अभियान में पुलिस ने सख्ती से वाहनों की जांच की।

यातायात पुलिस की कार्रवाई में कुल 307 चालान किए गए। इनमें काली फिल्म 5, गलत नंबर प्लेट 6, जाति सूचक शब्द 5, सीज वाहन 3, बिना हेलमेट 148, तीन सवारी 103 और अन्य 37 चालान शामिल रहे। अभियान के दौरान 13,000 रुपये नकद समन शुल्क और कुल 3,25,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

महिला पुलिस कर्मियों ने बाइक और स्कूटी चलाने वाली महिलाओं को चेक करते हुए उन्हें यातायात माह के अंतर्गत सुरक्षा नियमों, हेलमेट उपयोग और सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी भी दी।