
पिहानी, हरदोई। मंसूर नगर प्रीमियर लीग (एमपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ पिहानी ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेई ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, युवा और खेल प्रेमी मौजूद रहे।
ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेई ने कहा कि मोबाइल और इंटरनेट की तेज़ रफ्तार में आज का युवा खेलों से दूर होता जा रहा है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि खेल न सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना को भी मजबूत बनाते हैं। इस दौरान उन्होंने बल्ला थामकर शॉट लगाए और सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएँ भी दीं।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी नवनीत बाजपेई, अनुज शुक्ला, कुलदीप दीक्षित, देवेश मिश्रा, आयोजक शिवा गुप्ता, अमित अवस्थी आज़ाद, सलिल अवस्थी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
उद्घाटन मैच में बनावाँ की टीम ने 12 ओवर में 9 विकेट पर 82 रन बनाए। जवाब में मंसूर नगर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 6 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच अपने नाम कर लिया। ऑलराउंडर अंकित ने 19 गेंदों पर 53 रन की तेज़तर्रार पारी खेली और 3 विकेट भी झटके। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें पहला मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आयोजकों ने बताया कि लीग का मुख्य उद्देश्य स्थानीय खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना और युवाओं को खेलों से जोड़ना है।