
कासगंज। जनपद कासगंज की पवित्र तीर्थ नगरी सोरों में शनिवार को लगभग एक माह तक चलने वाले मार्गशीर्ष मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया। पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारण के साथ आरंभ हुए इस मेले को लेकर नगर में भक्तिमय वातावरण छाया रहा। देशभर से आए श्रद्धालुओं ने हरी की पौड़ी पर पवित्र स्नान कर पुण्य अर्जित किया।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तेली जाति मंदिर पर पंडित दिलीप शास्त्री, लालो पाचोरी वंशी गुरु, नरेश वरवरिया द्वारा विधि-विधान के साथ पूजा कराई गई। तत्पश्चात उप्र केबिनेट मंत्री एवं प्रभारी मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, सदर विधायक देवेंद्र राजपूत, डीएम प्रणय सिंह ने संयुक्त रूप से गंगा मईया की आरती उतारी।
आरती के पश्चात प्रभारी मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने फीता काटकर मेले का औपचारिक शुभारंभ किया।
भक्तों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा—
“तीर्थ नगरी सोरों जनपद की अमूल्य धरोहर है। देश-विदेश में यह स्थान पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है, जहां श्रद्धालु हरी की पौड़ी पर स्नान कर पुण्य कमाते हैं और पापों का प्रायश्चित करते हैं।”
वहीं डीएम प्रणय सिंह ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वे मेले का आनंद लें, लेकिन किसी भी प्रकार की अराजकता न फैलाएं और शांति व्यवस्था बनाए रखें।
उद्घाटन समारोह में एसपी, एडीएम, एएसपी, एसडीएम सदर, सीओ सदर, नगर पालिका चेयरमैन रामेश्वर दयाल महेरे, अधिशासी अधिकारी डॉ. राधाकृष्ण दीक्षित सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।