
📍 मैनपुरी से अमर भारती की रिपोर्ट
मैनपुरी। घिरोर थाना क्षेत्र के बिधूना मार्ग स्थित प्राचीन मार्कंडेय ऋषि आश्रम पर लगने वाले वार्षिक मेले की तैयारियां इस समय पूरे जोरों पर हैं। यह विशाल लख्खी मेला आगामी 5 नवम्बर 2025 से प्रारंभ होकर 15 दिनों तक चलेगा। मेले की सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया।
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने मेले के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, पार्किंग, और भीड़ नियंत्रण को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने घिरोर थाना प्रभारी अनुज चौहान को विशेष सतर्कता बरतने, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समुचित इंतज़ाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मेले में हर वर्ष की भांति इस बार भी मिट्टी, लकड़ी और घरेलू उपयोग की वस्तुओं की सैकड़ों दुकानें लगेंगी। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले और खेल-कूद की विशेष व्यवस्था रहेगी। धार्मिक मान्यता है कि मार्कंडेय ऋषि आश्रम स्थित पवित्र कुंड में स्नान करने से चर्म रोगों से मुक्ति मिलती है, जिसके चलते दूर-दराज़ क्षेत्रों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।
प्रशासन और पुलिस विभाग मेले की तैयारियों को लेकर पूरी तरह सक्रिय है। सुरक्षा, सफाई, चिकित्सा सहायता और यातायात प्रबंधन के लिए टीमें गठित की गई हैं। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।