बाजार में उचक्कों ने सोने की चेन व मोबाइल छीना, वारदात सीसीटीवी में कैद

सिंगाही, खीरी।
कस्बे के महारानी सूरथ कुमारी मेन मार्केट रोड पर बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब दो पक्षों में चल रही मारपीट का वीडियो बना रहे एक युवक पर अचानक कुछ अराजक तत्व टूट पड़े और उसकी सोने की चेन व मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई यह वारदात पास ही स्थित दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पीड़ित युवक विपिन कनौजिया, निवासी वार्ड नंबर–3 सिंगाही, ने बताया कि वह मौर्या मेडिकल स्टोर के सामने दो पक्षों में हो रही मारपीट का वीडियो बना रहा था। तभी मौके पर मौजूद शाकिर पुत्र बन्ने, रहमान पुत्र शाबिर और शिवा गुप्ता (निवासी वार्ड नंबर–11) उस पर टूट पड़े। आरोप है कि तीनों ने उसे पकड़कर जानलेवा हमला किया, मारपीट की और उसके गले में पड़ी सोने की चेन और मोबाइल फोन छीन लिया।

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए जब वह उनके पीछे दौड़ा, तो आरोपियों ने मोबाइल फोन फेंक दिया, जिससे उसका मोबाइल टूट गया। पूरी घटना पास के पंजाब ज्वेलर्स की दुकान के सीसीटीवी में साफ नजर आ रही है। पीड़ित ने फुटेज सिंगाही पुलिस को उपलब्ध कराते हुए छिनैती की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

घटना के बाद से स्थानीय बाजार में दहशत और रोष का माहौल है। दिनदहाड़े हुई छीना-झपटी से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

सिंगाही थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया,
“दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है, मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”