खुद के लिए नेगेटिव न सोचें
अगर आप कभी कभार अपनी फेवरिट मील खा भी लेते हैं तो इसमें कोई बड़ी परेशानी वाली बात नहीं. क्योंकि प्रॉब्लम तब होती है जब आप रोज़ाना अनहेल्दी चीजें खाते रहते हैं. लेकिन कभी कभी बीच में अपना मन पसन्द स्नैक या फूड खा लेने पर खुद को दोष न दें. इन बातों को सोच कर तनाव में ना आएं. क्योंकि यह तनाव और अन्य स्वास्थ्य चिंताओं को जन्म देगा. हर समय सकारात्मक रहने की कोशिश करें.
हल्की फुल्की एक्सरसाइज करते रहें
पार्टी में मन पसंद खाना खाने से पैदा हुई एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करने के लिए आप अगले दिन हल्की फुल्की एक्सरसाइज, रनिंग, वॉकिंग, सीढ़ी चढ़ना आदि एक्टिविटीज कर सकते हैं. बेहतर होगा कि आप हर रोज सुबह शाम हल्की एक्सरसाइज करें, जिससे आपका मेटाबॉलिज्म अच्छा बना रहे. अपनी बॉडी को रिकवर होने का भी समय दें. बहुत अधिक एक्सरसाइज से भी आप को स्ट्रेस होगा.
पानी ज़्यादा पिएं
पार्टी के अगले दिन रोज की अपेक्षा पानी ज़्यादा पिएं. आप जितना अधिक पानी पिएंगे उतना अधिक आप का शरीर अपने अंदर से पसीने या पेशाब के रूप में से गन्दगी को बाहर निकालेगा और इस तरह आप डिटॉक्सीफाई हो जाएंगे. आप जीरे का या अजवाइन से युक्त पानी भी पी सकते हैं. या फिर अपने आहार में नारियल पानी और फलों को शामिल कर सकते हैं.
खाने में फाइबर भरपूर खाएं
शादी के अगले दिन अपने पेट और आंतों को डिटॉक्स करने के लिए अपनी डाइट में खूब सारे फाइबर से युक्त चीजें शामिल करें. फाइबर आप की किडनी और आंत से गन्दगी भरे पदार्थों को बाहर निकलने मे मदद करता है. इससे आप के पेट में अच्छे बैक्टिरिया भी पैदा होंगे और आप का शरीर अच्छी तरह से काम भी करेगा.
फर्मेंटेड फूड खायें
अगर आप सच में ही अपने शरीर को डिटॉक्सीफाई करना चाहते हैं तो आप को कच्ची सब्जियां और फर्मेंटेड फूड्स ज़्यादा से ज़्यादा खाने चाहिए. जैसे दही, इडली व ढोकले को आप अपनी डाइट में शामिल करें. इन तीनों को खाने से आप के शरीर के डाइजेशन प्रोसेस में सुधार होगा और अच्छे बैक्टीरिया भी पैदा होंगे.