मस्जिद में सपा बैठक पर मौलाना शहाबुद्दीन का फूटा गुस्सा, बोले– इमाम मोहिबुल्लाह नदवी ने किया पाप, कौम से मांगें माफी

नई दिल्ली के संसद मार्ग स्थित मस्जिद में समाजवादी पार्टी की नेताओं की बैठक को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कड़ी आपत्ति जताई है। मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि मस्जिद इबादत की जगह है, सियासत की नहीं। मस्जिद में सियासी बैठक करना इस्लामी उसूलों के खिलाफ है और ये मस्जिद की पवित्रता का खुला अपमान है।

मौलाना ने आरोप लगाया कि रामपुर से सपा सांसद और मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ मस्जिद के सहन में बैठक की, जिसकी तस्वीर उन्होंने मीडिया को भी दिखाई। तस्वीर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव, संभल से सांसद जियाउर्रहमान बर्क और दो महिलाएं भी नजर आ रही हैं।

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि इस्लाम में मस्जिद की पवित्रता सर्वोपरि है। यहां केवल नमाज़ और खुदा की इबादत होती है, न कि राजनीतिक चर्चाएं। उन्होंने इसे शरीयत के खिलाफ बताते हुए कहा कि मोहिबुल्लाह नदवी ने बहुत बड़ा पाप किया है और मुस्लिम कौम के सामने माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने मस्जिद कमेटी से मांग की कि मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को इमामत से हटाया जाए। साथ ही चेतावनी दी कि अगर इस पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बड़े स्तर पर विरोध शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नदवी को स्पष्ट करना होगा कि भविष्य में मस्जिद में कोई राजनीतिक गतिविधि नहीं होगी।