मसौली (बाराबंकी)। एडिशनल एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने थाना क्षेत्र की मां दुर्गा पाण्डालों का निरीक्षण कर आग से बचाव के लिए आटो फायर बॉल वितरित किए और कमेटी के पदाधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी हासिल की।
शुक्रवार को एडिशनल एसपी ने थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह के साथ कस्बा मसौली, बांसा, बड़ागांव सहित कई मूर्ति पाण्डालों का निरीक्षण किया। इस दौरान मसौली बाजार समिति के अध्यक्ष प्रेम नंद वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने पाण्डालों में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी साझा की।
एडिशनल एसपी ने पाण्डालों में आग से बचाव के दिशानिर्देश दिए और हर पाण्डाल को आटो फायर बॉल उपलब्ध कराया। इस अवसर पर थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक राहुल शर्मा सहित पुलिस बल भी उपस्थित था।