खीरी में 206 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ, गूंजी सद्भाव की शहनाई

लखीमपुर खीरी, 21 नवंबर। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में शुक्रवार को 206 जोड़ों ने सात जन्मों के बंधन में बंधकर अपने नए जीवन की शुरुआत की। मोहम्मदी और गोला में हुए इन भव्य आयोजनों में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के विवाह और निकाह एक ही मंच पर संपन्न हुए, जिससे सामाजिक सद्भाव का सुंदर उदाहरण पूरे जिले में देखने को मिला। मोहम्मदी, पसगवां और मोहम्मदी नगरक्षेत्र, बरबर नगरक्षेत्र के 108 जोड़े साहबगंज, रेहरिया स्थित फुलकारी गेस्ट हाउस में विवाह-बंधन में बंधे, जबकि गोला, बिजुआ, गोला नगरक्षेत्र और भीरा नगरक्षेत्र के 98 जोड़े बसलीपुर ग्रन्ट स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुए।

फुलकारी गेस्ट हाउस कार्यक्रम में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह, प्रमुख महेंद्र बाजपेई, डीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह और जिला समाज कल्याण अधिकारी वंदना सिंह ने सभी जोड़ों को उपहार, प्रमाणपत्र और शुभकामनाएँ प्रदान कीं। वहीं गोला कार्यक्रम में विधायक अमन गिरी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास तेजस्वी मिश्र और बीडीओ कुंभी एवं बांकेगंज की उपस्थिति में सभी नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया। दोनों स्थलों पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने फूल बरसाकर नवविवाहितों का अभिनंदन किया।

कार्यक्रम का सबसे आकर्षक पक्ष रहा जिला प्रशासन की अनोखी पहल। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और सीडीओ अभिषेक कुमार की विशेष व्यवस्था के तहत सभी वधुओं के लिए मेकअप और मेंहदी की मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराई गई। मेकअप आर्टिस्टों की टीम ने विवाह से पहले प्रत्येक वधू का श्रृंगार कर उन्हें पूरी तरह तैयार किया, जिससे परिवारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और कार्यक्रम अधिक गरिमामय दिखाई दे।

शासन द्वारा प्रत्येक जोड़े के लिए निर्धारित ₹25,000 में से पारदर्शी खरीद व्यवस्था अपनाते हुए जिला प्रशासन ने लगभग ₹18,000 में सभी आवश्यक सामग्री क्रय की और शेष ₹7,000 की धनराशि से वर-वधु के लिए अतिरिक्त सुविधा के रूप में दो फोल्डिंग बेड और प्रदान किए गए बर्तनों को सुरक्षित रखने हेतु बर्तन स्टैंड उपलब्ध कराया। इससे लाभार्थियों को अधिक उपयोगी सामग्री प्राप्त हुई और योजना की पारदर्शिता तथा संवेदनशीलता दोनों प्रदर्शित हुईं।

योजना के तहत इस वर्ष भी वर-वधु को आवश्यक घरेलू और व्यक्तिगत वस्तुएँ प्रदान की गईं। इनमें साड़ी, ब्लाउज, पेटीकोट, चुनरी, पैंट-शर्ट का कपड़ा, फेंटा/गमछा, चांदी की पायल और बिछिया, स्टील डिनर सेट, कुकर, कढ़ाही, ट्राली बैग, वैनिटी किट, दीवार घड़ी, सीलिंग फैन, कूलकेज, आयरन प्रेस, बेडशीट, कंबल, गद्दे, तकिए और श्रृंगार सामग्री शामिल रही। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों की व्यापक भागीदारी रही। पूरे आयोजन में सौहार्द, उत्साह और भावनात्मक माहौल छाया रहा।