
मथुरा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद एवं जी.एल.ए. विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे सांझी महोत्सव-2025 के अंतर्गत रसखान समाधि के मुक्ताकाशीय मंच पर गुरुवार की रात एक अविस्मरणीय भजन संध्या का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ “गुरुर ब्रह्मा, गुरुर विष्णु…” की वंदना से हुआ। इसके बाद दूरदर्शन की सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना चेतना शर्मा ने अपनी मोहक कथक प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
भजन संध्या के मुख्य गायक डॉ. खेमचन्द धाकड़ (सीएमएस, जिला अस्पताल आगरा) रहे। उनके साथ डॉ. सत्यवीर सिंह (एमबीबीएस, एमडी, डीएल), डॉ. दुष्यन्त कुमार (एमबीबीएस, एमडी – केडी मेडिकल कॉलेज), डॉ. प्रेमसिंह (एमबीबीएस, एमएस – प्रोफेसर, मेडिकल कॉलेज कन्नौज) और प्रसिद्ध गायक धर्मवीर सिंह ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। संगीत सहयोग मुकेश कुमार के नेतृत्व में म्यूजिकल ग्रुप ने दिया।
भजनों में “लागी ऐसी लगन, मोरा हो गई मगन”, “घर-घर में सीता राम की धुन देनी है”, “मैंने मोहन को बुलाया, वो आना ही चाहिए”, “कन्हैया ले चल परली पार”, “चरिया झीनी रे झीनी”, “भज मन राम चरण सुखदाई” और “जितना दिया सरकार ने मुझको, उतनी औकात नहीं” प्रमुख रहे। इन रचनाओं ने श्रोताओं को देर रात तक भक्ति रस में डुबोए रखा।
इस अवसर पर ब्रज तीर्थ विकास परिषद के ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डॉ. उमेश चंद्र शर्मा, परिषद समन्वयक चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार, दूधनाथ सिंह यादव और सामाजिक कार्यकर्ता भावना शर्मा ने सभी चिकित्सक-गायक कलाकारों एवं कथक नृत्यांगना चेतना शर्मा का पटुका पहनाकर सम्मान किया।
भजन संध्या की सफलता ने सांझी महोत्सव को और अधिक रंगारंग और यादगार बना दिया।