
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत शनिवार को महिला पुलिस टीम ने पहला एनकाउंटर किया। सीओ सिटी आशना चौधरी के नेतृत्व में हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने पैर में गोली मारकर लूट, चोरी और डकैती की कई वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और हाल ही में लूटी गई महिंद्रा मैक्स पिकअप गाड़ी बरामद की है।
सूचना पर की गई घेराबंदी
सीओ सिटी आशना चौधरी के निर्देश पर गठित जैंत पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की वारदातों में शामिल बदमाश राकेश कुमार क्षेत्र में मौजूद है। इस पर पुलिस ने हाइवे स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी की। खुद को घिरा देख राकेश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हरियाणा का रहने वाला है बदमाश
गिरफ्तार आरोपी राकेश कुमार हरियाणा के गुरुग्राम के जनौला गांव का रहने वाला है और वर्तमान में बल्लभगढ़, फरीदाबाद में रह रहा था। वह अपने दो साथियों चंद्रभान (कल्ला) और रोहतास (सलेमपुर थाना हाइवे, मथुरा) के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था।
लूट की वारदात का खुलासा
19 सितंबर को तीनों ने आगरा के छलेसर से पिकअप चालक अश्वनी कुमार को मथुरा से सर्फ मशीन लाने के बहाने किराए पर बुक किया। मथुरा पहुंचने पर बदमाशों ने चालक को मानवेन्द्र नगर जयंती स्थित लाला के फार्म के पास रोक लिया। उसकी कनपटी पर तमंचा रखकर धमकाया, हाथ-पैर व मुंह पर कपड़ा बांधकर झाड़ियों में फेंक दिया और 2500 रुपये लूट लिए। इसके बाद राकेश पिकअप लेकर भाग गया, जबकि अन्य साथी बाइक से फरार हो गए।
लंबा आपराधिक इतिहास
सीओ सिटी आशना चौधरी ने बताया कि राकेश कुमार का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। उस पर मथुरा, आगरा और गुरुग्राम (हरियाणा) में डकैती, लूट, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराओं के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस उसके साथियों की तलाश में जुटी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
राकेश कुमार को गिरफ्तार करने वाली टीम में महिला उपनिरीक्षक काजल भारद्वाज, प्रिया सिवाच, साधना मिश्रा, ज्योति राघव, गुड़िया, कंचन और प्रदीप कुमार शामिल थे।