
मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की कोपागंज पुलिस और एसओजी टीम ने सोमवार देर रात एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने काछीकला ओवरब्रिज के पास एक ट्रक को रोककर तलाशी ली, जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर की भारी खेप बरामद की गई। ट्रक बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से बिहार के तीन अंतरराज्यीय शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 8.5 लाख रुपये बताई गई है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान:
रंजन कुमार – ट्रक चालक, निवासी थाना डोरीगंज, हिंगवा, छपरा (बिहार)
चंदन कुमार – निवासी सुरौधा कॉलोनी, कोइलावर थाना, आरा (बिहार)
वरुण कुमार – निवासी कोइलावर थाना क्षेत्र, आरा (बिहार)
कैसे हुई गिरफ्तारी:
एएसपी महेश सिंह अत्री ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि एसपी इलामारन के निर्देश पर थाना प्रभारी रवींद्र नाथ राय, स्वाट प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह और एसओजी प्रभारी मनोज सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर भदसा मानोपुर फोरलेन बाईपास पर चेकिंग शुरू की।
जैसे ही संदिग्ध ट्रक पहुंचा, टीम ने उसे रोककर पूछताछ की, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर तलाशी ली गई। ट्रक से अंग्रेजी शराब और बीयर की भारी मात्रा में खेप बरामद हुई।
बरामद शराब का विवरण:
8 PM व्हिस्की – 432 पाउच (180 ml प्रति पाउच), कुल: 77 लीटर
ऑफिसर्स चॉइस – 24 पेटी (1152 पाउच, 180 ml प्रति), कुल: 207 लीटर
किंगफिशर बीयर – 135 पेटी (3240 कैन, 500 ml प्रति), कुल: 1620 लीटर
हाईवर्ड बीयर – 33 पेटी (792 कैन, 500 ml प्रति), कुल: 396 लीटर
कुल अनुमानित कीमत: ₹8,50,000
तस्करी के पीछे की सच्चाई:
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बिहार में शराबबंदी के कारण तस्करी में दोगुना मुनाफा होता है। वे हर जिले में ट्रक का नंबर बदलते हैं ताकि ट्रेस न हो सके। यह कार्य संगठित गिरोह के रूप में करते हैं और कमाई का आपस में बंटवारा कर लेते हैं।