संसद सत्र: जनहित पर बहस हो, हंगामा नहीं – मायावती

संसद सत्र: जनहित पर बहस हो, हंगामा नहीं ( सौजन्य – चित्र सोशल मीडिया)

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने सोमवार को संसद के शुरू हो रहे मानसून सत्र को लेकर ट्वीट कर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पिछली बारों की तरह यह सत्र केवल हंगामा, आरोप-प्रत्यारोप और टकराव की भेंट न चढ़े, बल्कि देश के सामने मौजूद गंभीर मुद्दों पर ठोस बहस और समाधान की दिशा में बढ़े।

मायावती ने ट्वीट में कहा कि देश आज महंगाई, बेरोजगारी, ग़रीबी, महिला असुरक्षा, क्षेत्रीय व भाषायी टकराव तथा आंतरिक और सीमा सुरक्षा जैसी गम्भीर चुनौतियों से जूझ रहा है। ऐसे में संसद का सकारात्मक, शांतिपूर्ण व उद्देश्यपूर्ण संचालन जरूरी है।

उन्होंने इस बात पर बल दिया कि सरकार को विपक्ष को विश्वास में लेकर चलना चाहिए और विपक्ष को भी पार्टी राजनीति से ऊपर उठकर देशहित में सहयोग करना चाहिए। साथ ही उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे सुरक्षा मामलों पर भी खुली चर्चा की आवश्यकता जताई।

मायावती ने स्पष्ट किया कि जनता को इस सत्र से बहुत उम्मीदें हैं और यह संसद की ज़िम्मेदारी है कि वह देश के बहुजन व मेहनतकश तबकों की आशाओं को निराश न करे।