मजदूरों के साथ धोखा! सरकारी भवन की पुताई में मजदूरी हड़पने का आरोप, ठेकेदार पर गंभीर आरोप

लखीमपुर-खीरी। जिले की पुलिस लाइन में निर्माणाधीन सरकारी भवन की पुताई के कार्य में लगे मजदूरों के साथ अन्याय और शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। मजदूरों का आरोप है कि ठेकेदार ने उनसे काम पूरा कराने के बावजूद मजदूरी का भुगतान नहीं किया और अब उल्टे उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है।
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र की जेल गेट चौकी तक पहुंचा, जहां कथित ठेकेदार ने मजदूरों पर बाइक छीनने का आरोप लगाते हुए उन्हें फंसाने का प्रयास किया। पीड़ित मजदूरों के अनुसार बसहा माफी निवासी कलीम, ग्राम देवकली घोसियाना निवासी इमरान, शाहिद सहित अन्य मजदूरों ने पुलिस लाइन परिसर में निर्माणाधीन भवन में पुताई का कार्य किया था। कार्य पूर्ण होने के बाद भी ठेकेदार ने उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया।
मजदूरों ने बताया कि जब उन्होंने अपनी दिहाड़ी मांगी तो ठेकेदार ने टाल-मटोल शुरू कर दी। बाद में ठेकेदार ने अपनी बाइक मजदूरों को देते हुए कहा कि जैसे ही मजदूरी का पैसा मिलेगा, बाइक वापस ले लेना। इस आपसी सहमति का वीडियो भी मजदूरों के पास साक्ष्य के रूप में मौजूद है। इसके बावजूद ठेकेदार अब बाइक को लेकर मजदूरों के खिलाफ शिकायत कर रहा है।
मजदूर हारून ने बताया कि सभी मजदूरों की करीब 75 हजार रुपये मजदूरी बकाया है, जिसे ठेकेदार देने से साफ इनकार कर रहा है। आरोप है कि बकाया भुगतान करने के बजाय ठेकेदार मजदूरों को झूठे आरोपों में फंसाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है।
पीड़ित मजदूरों ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर बकाया मजदूरी दिलाने और कथित जालसाज ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। सरकारी भवन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में मजदूरों के साथ हो रहा यह व्यवहार न केवल प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि श्रम कानूनों के उल्लंघन की ओर भी संकेत करता है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में कब तक ठोस कदम उठाता है।