सुन्दरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टिटयूशन गाजियाबाद में एम0बी0ए0 एवम् एम0सी0ए0 प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए प्री-इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ एस.डी.जी.आई. ग्लोेबल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो0 (डॉ0) शक्ति कुमार एवम् रजिस्ट्रार श्री पीयूष श्रीवास्तव (रि.-आई.जी. पुलिस विभाग) के कर-कमलो द्वारा सम्पन्न हुआ। कुलपति महोदय ने छात्रों को समबोधित करते हुए बताया किअनुशासन दृढता कर्तव्य निष्ठा एवम् अध्ययन के प्रति सम्पूर्ण इंमानदारीअत्यंत जरूरी होती है।साथ ही साथ उन्होने कंप्यूटर विषय से संबंधित नवीनतम टेक्नोलॉजीस के बारे मे विस्तृत जानकारीदी।राजिस्ट्रार महोदय श्री पीयूष श्रीवास्तव जी ने अपने पुलिस विभाग के अनुभवों को सांझा करते हुए बताया की एम0बी0ए0 एवम् एम0सी0ए0 के छात्र कैसे अपने आपको एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज़ के लिए परिपक्व कर सकते हैं ।
संस्थान के अध्यक्ष श्री महेन्द्रअग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीअखिल अग्रवाल, निदेशक प्रो. (डॉ) संदीप गुप्ता ने सभी छात्र/छात्राओंको उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
डॉ0 दीपाकंवर, विभागध्यक्ष-प्रबन्धन (एम.बी.ए.) ने पाठयक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए विद्यार्थीयों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर चीफ एडमिन ऑफिसर श्री सुभाष शर्मा, टी.पी.ओ. श्री अमित भारद्वाज, गौरव सचान, अखिलेश वर्मा, अमित कौशिक भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन आयोजक समिति द्वारा किया गया जिसमे अंशु कौशिक, ईशा जैन, साक्षी रूहेला, प्रशान्त तोमर, रवि प्रसाद, जेबा यासमीन, शैलजा, अभिषेक सिंह सम्मिलित थे, कार्यक्रम मे दीप त्यागी, प्रतिभा ने मनमोहक प्रस्तुति दी।