
लखीमपुर खीरी।दिनांक 27 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (सीबीएसई), उदयपुर महेवा में सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज, मिश्राना तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (यूपी बोर्ड एवं सीबीएसई) का संयुक्त मेधा अलंकरण समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्य मंत्री (आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार) श्री नितिन अग्रवाल एवं विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय मंत्री डॉ. सौरभ मालवीय मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 में विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बहन सौम्या वर्मा और हाई स्कूल परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली बहन अंजलि को स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बहन अंजलि ने जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

विद्यालय में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की प्रथम 10 स्थानों पर रही छात्राओं को रजत पदक देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में क्षेत्रीय स्तर तक प्रतिभाग करने वाली छात्राओं, तथा विशिष्ट कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

समारोह में पूरे सत्र के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए आचार्य/आचार्याओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।

विद्यालय प्रबंधक श्री चंद्रभूषण साहनी एवं प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेयी ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं दीं।