
मेरठ,शहर में बुधवार सुबह से हो रही लगातार तेज बारिश के चलते जलभराव की समस्या ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। हालात की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह खुद सड़कों पर उतर आए। उन्होंने जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण किया और पैदल चलकर जल निकासी व्यवस्था का जायजा लिया।

डीएम ने भाजपा पार्षदों और नगर निगम अधिकारियों के साथ मिलकर बुढ़ाना गेट, बच्चा पार्क समेत अन्य क्षेत्रों में दो-दो फीट भरे पानी में चलकर पंपों के जरिए पानी निकलवाने के निर्देश दिए।
टीम के साथ पहुंचे डीएम
निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ एडीएम सिटी बृजेश सिंह, नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी और पार्षद संदीप गोयल रेवड़ी, कुलदीप वाल्मीकि समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलभराव की समस्या से तत्काल निपटा जाए और राहत कार्यों में कोई लापरवाही न बरती जाए।
जनता ने सराहा
डीएम को बारिश के बीच सड़कों पर देखकर स्थानीय लोगों ने सराहना की और उम्मीद जताई कि प्रशासनिक अमला इसी तरह सक्रिय रहेगा। शहरवासियों की मानें तो कई इलाकों में जलभराव से आवाजाही मुश्किल हो गई थी, लेकिन डीएम के मौके पर पहुंचने से राहत कार्य तेज हुआ।