मतदेय स्थलों के सम्भाजन को लेकर राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न

बहराइच। जनपद के सभी 07 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों — 282-बलहा, 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी, 286-बहराइच, 287-पयागपुर एवं 288-कैसरगंज — के मतदेय स्थलों के सम्भाजन के लिए 10 नवंबर 2025 को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के तहत मतदेय स्थलों की सूचियों का आलेख्य प्रकाशित किया गया था। इसके उपरांत प्राप्त सुझावों व आपत्तियों पर चर्चा के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से सुझाव/आपत्तियां प्राप्त हो चुकी हैं। डीएम ने अन्य दलों से अपेक्षा की कि यदि उनके पास भी कोई आपत्ति या सुझाव हो, तो उसे तुरंत उपलब्ध कराएं, ताकि संशोधित सूची को अंतिम रूप देकर आयोग को भेजा जा सके। जिलाधिकारी ने सभी दलों से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग देने की अपील भी की।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, उप जिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इनमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आई) से हमजा शफीक, भाजपा से श्रवण कुमार शुक्ल, बसपा से अजय कुमार गौतम, सपा से राम हर्ष यादव एवं ज़फर उल्लाह खाँ बंटी, सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोड़ के प्रतिनिधि बैजनाथ रस्तोगी तथा अपना दल (एस) से महेन्द्र कुमार मौजूद रहे।