मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में शिक्षकों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

हरदोई। आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत टीचर ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े लक्षण, उनके उपचार और मानसिक बीमारियों की पहचान पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

विशेषज्ञों ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य व्यक्ति के जीवन में कितना लाभदायक है और इसे नज़रअंदाज़ करना गंभीर परिणाम दे सकता है। इस दौरान उपस्थित शिक्षकों को टेली मानस हेल्पलाइन नंबर 14416 की भी जानकारी दी गई, ताकि किसी भी व्यक्ति को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तत्काल परामर्श मिल सके।

कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा भेजे गए विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक शामिल हुए। इसके साथ ही मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. पंकज मिश्रा, अंशु सूरी, विकास गुप्ता, संजय वर्मा और वरुण कुमार भी मौजूद रहे।