मेरा युवा भारत की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

बहराइच। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में मेरा युवा भारत बहराइच द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 15 व 16 दिसंबर 2025 को इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुई। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विकास खंडों से चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में चित्तौरा, रिसिया और बलहा विकास खंडों की ब्लॉक स्तरीय विजेता टीमों ने भाग लिया। बालक वर्ग में 400 मीटर दौड़ व कुश्ती, जबकि बालिका वर्ग में बैडमिंटन, साइकिल रेस और कबड्डी जैसी प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं। साथ ही वॉलीबॉल प्रतियोगिता भी खेली गई।

वॉलीबॉल में बलहा की टीम ने प्रथम तथा पयागपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में गुलशन कुमार ने प्रथम, अमित कुमार चौहान ने द्वितीय और चंदन यादव ने तृतीय स्थान हासिल किया। कुश्ती प्रतियोगिता में दीदार हुसैन प्रथम और सलमान द्वितीय रहे।

बालिका वर्ग में कबड्डी में पयागपुर ने प्रथम व चित्तौरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साइकिल रेस में सोनम वर्मा प्रथम, सपना गुप्ता द्वितीय और नंदिनी सिंह तृतीय रहीं। वहीं बैडमिंटन प्रतियोगिता में आराध्या त्रिपाठी ने प्रथम और स्नेहा यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

समापन समारोह की मुख्य अतिथि सदर विधायक अनुपमा जयसवाल रहीं। उन्होंने सभी विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया और खेलों को अनुशासन, स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य का आधार बताते हुए नियमित खेल अभ्यास पर जोर दिया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एनसीसी कार्यक्रम अधिकारी पंकज कुमार सिंह, प्रो. डॉ. तसनीम फातिमा जैदी, जिला समन्वयक महिला शक्ति केंद्र सविता वर्मा, नीलम शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि शिवम जयसवाल, वरिष्ठ समाजसेवी पल्लवी सिंह, मीरा मिश्रा, अनुपमा तिवारी एवं अनवार खान उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का सम्मान खेल शिक्षक एवं रेफरी आदित्य मिश्रा और अनुराग चौधरी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन मेरा युवा भारत केंद्र के विशेष कार्य अधिकारी एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक इन्द्रशेन चौधरी ने किया। उन्होंने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन ने जिले में खेल प्रतिभाओं को नई पहचान दी और युवाओं में खेल के प्रति सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।