metro in dino: मेट्रो इन दिनों फिल्म कल होगी बड़े पर्दे पर रिलीज फिल्ममेकर ने कहा बॉलीवुड में धमाल मचा देगी ये फिल्म फिल्मी दुनियां में आए दिन कोई ना कोई मूवी ब्लॉक बस्टर साबित होती रहती है इसी दिशा में आगे बढ़ रही “मेट्रो इन दिनों ” फिल्म।
metro in dino: ये है कहानी
अनुराग वासु इन दिनों एक ऐसी फिल्म लेकर आए है जिसका उम्र से जुड़ा हुआ कोई पैमाना नहीं है जो व्यक्ति परिवार के साथ मूवी देखने का मन बना रहा हो उसके लिए ये मूवी मजेदार साबित होने वाली है। फिल्म के बारे में बताए तो फिल्म में अलग अलग कहानी चल रही है कोई मस्तमौला रहने का किरदार निभा रहा है तो कोई भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यस्थता का प्रमाण दे रहा है
देखा जाए तो इस फिल्म को 15 साल की उम्र से लेकर 70 साल के बुजुर्ग के मनोरंजन को ध्यान में रखकर बनाया है फिल्म को चार जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा फिल्मी दुनियां में देखा जाए तो रोज कुछ ना कुछ परोसने का प्रयास किया जाता है
अनुराग वासु की माने तो उनका कहना है कि फिल्म का उद्देश्य यह था कि पूरा परिवार एक साथ मिलकर फिल्म देखने जाए और इस बात को याद करें कि आज के दौर में इस तरह की फिल्म बनती ही नहीं है बताया जा रहा है कि फर्स्ट हॉफ में फिल्म सबसे ज्यादा लोटपोट करने वाली है और दूसरा हॉफ उससे थोड़ा कम रहने वाला है ।फिल्म में कोशिश रही है कि जीवन के हर पहलू की एक झलक दिखाई जाए और दर्शक के दिलों के तार छू जाए
must read
- संभावनाओं से परे निकले परिणाम, इंदिरा मैराथन में प्रदीप और रेणुका ने मारी बाजी
- रामनगर बाराबंकी: लोधेश्वर महादेवा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
- हरे पेड़ों का अवैध कटान नहीं थम रहा, पत्रकार की सूचना पर वन विभाग में हड़कंप
- बस और बुलेट बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक में लगी आग; चालक 100% झुलसा, हालत नाजुक
- डॉ. संदीप अरुण को राष्ट्रीय फेलोशिप सम्मान, कुशीनगर का मान बढ़ा