लखनऊ । कानपुर में भी कोरोना मरीजों पर म्यूकोरमाइकोसिस की पुष्टि हुई है। जिसके चलते दो मरीजों की मौत हो गई है। ये दोनों मौत की वजह संक्रमण के साथ म्यूकोरमाइकोसिस का संक्रमण का होना बताया जा रहा है।
डॉक्टरों ने म्यूकोरमाइकोसिस की पुष्टि की
एक पीड़िता 49 वर्षीय महिला थी उनकी आंखों में सूजन, लालिमा और स्पाइन पर समस्या थी। इसके साथ ही उनके फेफड़े में भी गम्भीर जकड़न थी। लक्षणों को देखते हुए डॉक्टरों ने म्यूकोरमाइकोसिस की पुष्टि की। वही दूसरे केस में 55 वर्षीय पुरुष की आंखों में इतनी सूजन आ गई थी कि आंखें बंद हो गई थीं।
ब्रेन में भी सूजन आ गई थी
मेडिकल कॉलेज के न्यूरोलॉजिस्ट प्रो. आलोक वर्मा ने इस मामले में कहा कि कि पीड़ित पुरुष के चेहरे पर भी सूजन थी। उसके लक्षण अन्य मरीजों की तुलना में अलग थे। लक्षणों के आधार पर म्यूकोरमाइकोसिस की डायग्नोसिस की गई है। संक्रमण काफी जबरदस्त था। जिससे ब्रेन में भी सूजन आ गई थी। फेफड़ो ने काम करना बंद कर दिया था। जिससे मरीज की मौत हो गई।