मिदनिया तिराहा–एसएसबी रोड को मिलेगी नई पहचान, डीएम की पहल पर शुरू हुआ हाई-स्टैंडर्ड सीसी रोड निर्माण

लखीमपुर खीरी, 13 दिसंबर। जिला मुख्यालय की वर्षों पुरानी और सबसे व्यस्त सड़कों में शुमार मिदनिया तिराहा–एसएसबी रोड अब नए कलेवर में नजर आएगी। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर इस महत्वपूर्ण मार्ग पर हाई-स्टैंडर्ड सीसी रोड निर्माण कार्य शुरू हो गया है। लंबे समय से जनता की मांग रही इस सड़क को डीएम ने जमीन पर उतारते हुए यातायात को बड़ी राहत देने की दिशा में ठोस कदम उठाया है।

मिदनिया तिराहे से एसएसबी बटालियन होते हुए शहर सीमा तक जाने वाले इस मार्ग की पुरानी 3 मीटर चौड़ी सड़क को अब 5.30 मीटर चौड़ा किया जा रहा है। सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स के साथ पक्की नालियों का निर्माण भी किया जाएगा। यह सड़क आगे चलकर बाईपास से सीधे जुड़ जाएगी, जिससे शहर के ट्रैफिक दबाव में उल्लेखनीय कमी आएगी।

शनिवार को जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ पूरे मार्ग का पैदल निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क निर्माण की गुणवत्ता, लेवलिंग, ढलाई, रोड कटिंग और कार्य की प्रगति की गहन समीक्षा की। डीएम ने साफ शब्दों में कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने सड़क निर्माण में बाधा बन रहे बिजली के पोलों को शीघ्र शिफ्ट कराने, सड़क किनारे फैले अतिक्रमण को हटाने, स्लैब की मजबूती सुनिश्चित करने और कार्य को तय समयसीमा में पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य के दौरान आमजन को कम से कम असुविधा हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

उल्लेखनीय है कि डीएम की पहल पर मिदनिया तिराहे से एसएसबी के आगे तक गढ़ी मार्ग के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण और नाली निर्माण का यह कार्य अवस्थापना विकास निधि एवं विकास शुल्क निधि से लगभग 1.94 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे
लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) के अधिशासी अभियंता तरुणेन्द्र त्रिपाठी, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार अश्विनी कुमार, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह सहित राजस्व एवं संबंधित विभागों की पूरी टीम मौजूद रही।