रेलवे ने जारी की ट्रेनों की सूची
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना एक बार फिर अपना रोध्र रूप दिखा रहा है। हालात इतने बेकाबू हो गए है कि दूर दूर तक कोई समाधान दिखता नज़र नही आ रहा है। देश के कई राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन तो कहीं मिनी लॉकडाउन की घोषणा पहले ही हो चुकी है। इसी बीच लॉकडाउन की आशंका के बीच गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों के प्रवासी कामगारों के पलायन करने का सिलसिला जारी है।
भीड़ के कारण टीटीई नही कर पा रहे टिकट चेकिंग
इस स्तिथि में रेलवे ने कई ट्रेनें चलाई है लेकिन वो अब कम पड़ने लगी हैं। लोग रिजर्व श्रेणी के कोच में भी बिना रिजर्वेशन के आ रहे हैं। भीड़ इतनी बेकाबू हो गई है कि भीड़ टीटीई भी टिकट चेकिंग करने नहीं आ रहे हैं। इसको लेकर फिर से रेलवे ने इन शहरों के यात्रियों के लिए 13 और ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है, जिसमें रिजर्वेशन कराया जा सकता है।
ये है ट्रेनों की सूची
ट्रेन नंबर 09501 ओखा से 16, 23 और 30 अप्रैल को हर शुक्रवार सुबह 11:40 बजे चलेगी। कानपुर सेंट्रल यह ट्रेन शनिवार शाम 7:05 बजे पहुंचेगी। लखनऊ होकर सोमवार सुबह 6:30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09502 गुवाहाटी से हर सोमवार 19, 26 अप्रैल और तीन मई को रात 8:40 बजे चलेगी। बुधवार सुबह 6:10 बजे कानपुर सेंट्रल और और गुरुवार दोपहर दो बजे ओखा पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 01169 मुंबई के सीएसएमटी स्टेशन से 13 अप्रैल मंगलवार को रात पौने 12 बजे छूटेगी। गुरुवार को रात 1:20 बजे कानपुर सेंट्रल और दोपहर 12 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 01170 दानापुर से 15 अप्रैल गुरुवार को रात पौने 12 बजे छूटेगी। कानपुर सेंट्रल पर अगली सुबह 10:25 बजे और तीसरे दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे मुंबई पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 01441 पुणे से 21 और 28 अप्रैल बुधवार को रात साढ़े नौ बजे छूटेगी। गुरुवार रात 8:35 बजे कानपुर सेंट्रल और लखनऊ देर रात 12:20 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 01442 लखनऊ से 16, 23 और 30 अप्रैल शुक्रवार को सुबह चार बजे छूटेगी। कानपुर सेंट्रल सुबह 5:30 बजे पहुंचेगी और शनिवार सुबह 5:10 बजे पुणे पहुंचेगी।