एक बार फिर वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली। कोरोना काल में जहां चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। महामारी के कारण लोग बुनियादी चीजों के लिए इधर-उधर भटक रहे थे। इसी बीच सोनू सूद ने लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया। अभिनेता सोनू सूद ने लोगों की मदद एक मसीहा की तरह की। यही वजह है कि लोग उनको भगवान की तरह मानने लगे हैं। कहीं कोई पूजा कर रहे हैं तो कहीं उनके पोस्टर पर दुध चढ़ा रहे हैं। बीते दिनों भी एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस वक्त सोनू सूद ने उनका शुक्रिया किया तो सोशल मीडिया यूजर्स ने आलोचनाएं करनी शुरू कर दी थी।
एक बार फिर हुआ वीडियो वायरल
अब एक बार फिर सोनू सूद का एक ऐसा ही वीडियो आया है लेकिन अभिनेता सोनू सूद ने ऐसा करने के लिए मना किया। जिस यूजर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया उसने बताया कि यह आंध्र प्रदेश के कुरनूल और नेल्लोर का है। गौरतलब है कि यहां पर सोनू सूद ने ऑक्सीजन प्लांट्स लगवाने का एलान किया था। जिसके लिए उनके फैंस ने धन्यवाद कहने का यह तरीका निकाला है।
सोनू सूद ने ये कहा
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सोनू सूद ने लिखा- ‘आभार, सभी से निवेदन है कि किसी जरूरतमंद के लिए दूध बचाइए।‘ लेकिन जब पहले आभार जताया और उन्होंने फैंस को शुक्रिया कहा था तो यूजर्स ने ऐसा करने के लिए मना करने को कहा था।